कानपुर आग:बिठूर में होगी मां-बेटी का अंतिम संस्कार, शवों को लेकर रवाना हुए परिजन, भारी पुलिस बल का नियंत्रण – कानपुर देहात अग्निकांड में मां-बेटी को जिंदा जलाया, बिठूर में अंतिम संस्कार

Published:


मां-बेटी के जिंदा रहने का मामला

मां-बेटी के जिंदा रहने का मामला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

करण देहात में जल कर मरीं मां-बेटी का अंतिम संस्कार करण के बिठूर घाट पर किया जाएगा। परिजन दोनों के शव लेकर दरिसा देहात से रवाना हो गए। साथ में भारी पुलिस बल मौजूद है। बिठूर में सुबह से ही सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।

दखरी देहात में मथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को ग्राम समाज की जमीन से हटाकर पुलिस और जूनियर अधिकारियों की टीम के कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई थी। घटना के वक्त मां-बेटी झोपड़ी के अंदर थीं। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे। घटना में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी।



Source link

Related articles

Recent articles