2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘एमएस धोनी’ तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म ने सबका दिल जीत लिया था. इसे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का कमाल कहें या फिर सुशांत सिंह राजपूत का दमदार अभिनय. इस फिल्म की हर किसी के दिल में एक खास जगह है. तो क्या आपको इस फिल्म में नजर आईं बाल कलाकार स्विनी खारा याद हैं? इस फिल्म में इस एक्ट्रेस ने धोनी की बड़ी बहन के बचपन का किरदार अदा किया था. अब ये एक्ट्रेस इतनी बड़ी हो गई हैं कि उन्होंने सगाई कर ली है.
Source link
‘धोनी’ की ऑनस्क्रीन बहन ने की सगाई, अमिताभ बच्चन-तब्बू संग कर चुकी हैं काम, देखें एक्ट्रेस की खूबसूरत PHOTOS

Published: