हाइलाइट्स
पूर्व क्रिकेटर ने WTC Final पर खड़ा किए सवाल
तर्क के साथ रखी बात, फैंस भी दिखे सहमत
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त देते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया ने जहां फाइनल में दुसरे स्थान पर रहते हुए एंट्री मारी है. वहीं कंगारू टीम ने पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया है.
फाइनल पर खड़े हुए सवाल:
हालांकि क्रिकेट के धुरंधरों और फैंस के बीच इस बात को लेकर बहस तेज हो गई है कि दो साल तक चलने वाले टूर्नामेंट का निर्णय महज एक मैच से क्यों निकाला जाता है. इसके अलावा फाइनल मुकाबला एशिया से बाहर ही क्यों आयोजित होता है.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड को ढेर करने के बाद शाकिब अल हसन ने बताई राज की बात, इसी वजह से टी20 चैंपियन हुए ढेर
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कुछ तीखे ट्वीट करते हुए सवाल खड़ा किए हैं. इसपर फैंस भी उनसे सहमत नजर आ रहे हैं. चोपड़ा का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विनर घोषित करने के लिए कम से कम तीन मैचों की सीरीज आयोजित होनी चाहिए.
चोपड़ा ने सवाल करते हुए पूछा है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में ही क्यों आयोजित होता है? माना कि न्यूट्रल वेन्यू है, लेकिन एशिया से बाहर है. विनर टीम चुनने के लिए एक ही मुकाबला क्यों हो रहा है? चैंपियन टीम तय करने के लिए टेस्ट सीरीज क्यों नहीं हो रहे हैं?
उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा है, ऐसा भी हो सकता है कि दोनों टीमों के एक-एक मुकाबले उनके घरेलू जमीं पर और एक मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाए. चैंपियन घोषित करने के लिए इतना लंबा टूर्नामेंट नहीं चलता है. मेरे हिसाब से विनर के लिए केवल एक (फाइनल) मैच नहीं होना चाहिए. विजेता टीम को जानने के लिए कम से कम तीन मैचों की एक सीरीज होनी चाहिए.
चोपड़ा के इस पोस्ट पर एक फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पॉइंट्स टेबल में जो टीम टॉप पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश करती है. उसे फाइनल होस्ट करने की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. फैंस के इस तर्क से आकाश चोपड़ा भी सहमत नजर आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aakash Chopra, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, World Test Championship Final
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 11:36 IST