हाइलाइट्स
पाकिस्तान को मिली थी एशिया कप की मेजबानी
भारत ने टीम भेजने से कर दिया है इनकार
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) सितंबर में एशिया कप (Asia Cup 2023) खेलने पाकिस्तान (Pakistan) जाएगी…? अगर नहीं, तो यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के बजाए कहां होगा? इन सभी सवालों के जवाब जल्द मिल जाएंगे. दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की 4 फरवरी को बहरीन में मीटिंग होगी. इसमें एशिया कप के वेन्यू पर चर्चा की जाएगी.
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. कुछ अरसा पहले बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी और टूर्नामेंट के वेन्यू में बदलाव किया जाएगा. जैसा कि 2018 में हुआ था. चूंकि जय शाह एसीसी के अध्यक्ष भी हैं ऐसे में उनके इस ऐलान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pcb) की बेचैनी बढ़ गई.
पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा (Ramij Raja) ने हताशा में बीसीसीआई को धमकी तक दे डाली. नए पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने 23 जनवरी का लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि एसीसी बोर्ड की मीटिंग 4 फरवरी को बहरीन में होगी. इसमें एशिया कप पर बात होगी. अगर हल नहीं निकलता है तो आईसीसी की मार्च में होने वाली बैठक में इस मसले को उठाया जाएगा.
‘भारत-पाकिस्तान क्रिकेट जरूरी है’
रमीज राजा के मुकाबले अभी तक नजम सेठी का रवैया बीसीसीआई को लेकर नरम है. उन्होंने कहा,’ भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होना जरूरी है. दोनों तरफ की आवाम भी ऐसा चाहती है. सेठी के मुताबिक, दोनों मुल्कों के बीच क्रिकेट के मसलों पर स्पष्टता जरूरी है, जिससे किसी बड़े इवेंट पर असर न पड़े.’
Pakistan Cricket : मोहम्मद रिजवान ने खुद पर उठाए सवाल, टी20 में अपनी बैटिंग को बताया शर्मनाक
बता दें कि जय शाह की दो टूक के बाद पीसीबी के तत्कालीन चेयरमैन रमीज राजा ने अपना आपा खो दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे. एशिया कप को कही और शिफ्ट किए जाने की स्थिति में हम टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे. हालांकि, इसके बाद रमीज ज्यादा दिन तक पीसीबी चेयरमैन की कुर्सी पर नहीं रह पाए. पाकिस्तान सरकार ने उनकी जगह नजम सेठी को चेयरमैन बना दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, BCCI, ICC, India Vs Pakistan, Jay Shah, Pcb, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 09:45 IST