हाइलाइट्स
अफरीदी को एक महीने पहले बनाया गया था चीफ सेलेक्टर
पूर्व कप्तान ने पीसीबी चेयरमैन के फैसलों पर उठाए थे सवाल
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हारून रशीद (Haroon Rasheed) को नेशनल टीम का नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया है. पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने सोमवार को उनकी नियुक्ति का ऐलान किया. पूर्व अंतरिम चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को लेकर उन्होंने तल्ख तेवर दिखाए. सेठी ने कहा, पाकिस्तान टीम का कप्तान, उप कप्तान, कोच और सेलेक्टर कौन होगा, यह तय करना मेरा काम है. इसमें कोई दखल नहीं दे सकता.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सोमवार को हुई प्रेस कान्फ्रेंस में पीसीबी चेयरमैन ने कहा, अहम पदों पर कौन रहेगा, यह तय करना मेरी जिम्मेदारी है. मैदान में कौन खिलाड़ी उतरेगा यह सेलेक्टर, कोच और कप्तान तय करेंगे. सबकी जिम्मेदारियां तय हैं. शान मसूद को वनडे टीम का उप कप्तान मैंने कुछ सोच समझकर बनाया था. ये अलग बात है उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. नजम सेठी ने अफरीदी पर निशाना साधते हुए उन्हें कमजोर चीफ सेलेक्टर बताया. उन्होंने कहा, हर किसी को अपना काम बेहतर तरीके से करना चाहिए. अगर कोई ऐसा नहीं कर पा रहा है तो इसका मतलब वह कमजोर इंसान है.
क्यों बिगड़े अफरीदी और सेठी के रिश्ते?
शाहिद अफरीदी पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी की फेवरेट लिस्ट में थे. माना जा रहा था कि अफरीदी वनडे वर्ल्ड कप तक चीफ सेलेक्टर बने रह सकते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों में दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. अफरीदी ने सार्वजनिक तौर पर नजम सेठी के फैसलों पर सवाल उठाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शान मसूद को टीम का उप कप्तान बनाए जाने पर उन्होंने कहा, यह फैसला गलत था. मुझे और कप्तान बाबर आजम को इस मामले में पूरी तरह अंधेरे में रखा गया. इसके अलावा, अफरीदी पाकिस्तान के ही किसी पूर्व खिलाड़ी को टीम का हेड कोच बनाना चाहते थे जबकि, सेठी इसके पूरी तरह खिलाफ है.
International League T20: 10 गेंद में ठोक दिए 50 रन, IPL से पहले संजू सैमसन के साथी ने मचाई तबाही
कौन हैं हारून रशीद ?
पूर्व क्रिकेटर हारून रशीद 2015 से 2016 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं. 69 साल के हारून ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले हैं. शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली अंतरिम चयन समिति में अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अहमद के साथ हारून भी शामिल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Pcb, Shahid afridi
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 19:08 IST