रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गये एक वीडियो के कारन। आम तौर पर Ranbir Kapoor काफी कूल और सांत दिखाई देते है खास तौर पर सोशल मीडिया में लेकिन 1 फैन के सेल्फी लेते टाइम फैन का फ़ोन फेकते कैमरे में कैद हो गए।
शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुई जिसमे एक फैन रणबीर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था एक्टर भी बिना ना नुकर किए राजी हो गए लेकिन बार-बार क्लिक करने के बाद भी फोटो ना खिंची तो रणबीर ने गुस्से में आकर फैन का फोन ही फेंक दिया था. वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर #AngryRanbirKapoor ट्रेंड हो रहा है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।
यह भी पढ़ें : सिर्फ दो दिनों में 219 करोड़ कमाने वाली फिल्म Pathaan, तीसरे दिन का कलेक्शन कितना हुआ यहाँ देखे।
ये था फोन को फेंकने का सच
दरअसल, ये सब एक विज्ञापन का हिस्सा था. पैपराजी के सामने रीयल ऐड करते हुए प्रचार का ये तरीका आजमाया गया. रणबीर कपूर ने जिनका फोन फेंका उसी वक्त उन्हें नया फोन भी निकाल देते हुए उसका प्रचार किया गया.
यह भी पढ़ें : BGMI (BATTELLE GROUND MOBILE INDIA) Game का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर