Team India chankya trick backfired in Indore test Australia win by 9 wickets after 6 years Rohit sharma failed

Published:


हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से भारत को दी शिकस्त.
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शानदार वापसी.

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने 6 स्टार खिलाड़ियों के बना मैदान में उतरी. टीम की कमान दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों में रही. पहले ही दिन से मेहमानों ने भारत पर दबदबा बनाना शुरू किया और 109 रन पर टीम इंडिया को समेट दिया.

टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में महज 197 रन पर ढेर कर दिया था. लेकिन बैटिंग में भारत ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दूसरी पारी में केवल टीम इंडिया की रीढ़ चेतेश्वर पुजारा एकमात्र ऐसे बैटर थे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया. रोहित से लेकर विराट तक सभी फ्लॉप नजर आए और मेहमानों को 76 रन का मामूली सा टारगेट मिला. स्मिथ एंड कंपनी ने इस टारगेट को हासिल करने में 2 घंटे से भी कम समय लिया.

भारत की चाल पड़ी उल्टी

टीम इंडिया के पास रवींद्र जडेजा और स्टीव स्मिथ जैसे बेहतरीन स्पिनर्स मौजूद हैं. इन्हें देखते हुए बड़ा मुद्दा रही इंदौर की पिच. जिसका खामियाजा भारत को ही भुगतना पड़ गया है. होल्कर स्टेडियम की पिच की फैंस ने जमकर आलोचना की. टीम इंडिया के बैटर, मेहमान टीम के रामबाण नाथन लायन का सामना नहीं कर पाए. लायन ने इस मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए. अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से इस मुकाबले में जीत दर्ज कर 6 साल बाद भारत में फतेह हासिल की है. इसी के साथ कंगारू टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ की जिद पड़ी भारी, टीम इंडिया को 5 वजहों से इंदौर टेस्ट में मिली हार, सूरमा भी हुए ढेर

पूरे 3 दिन भी नहीं चला मुकाबला

बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया. यहां की पिच को लेकर गर्मागरम चर्चा देखने को मिली थी. वहीं, अब इंदौर को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पांच दिन का टेस्ट मैच पूरे 3 दिन भी नहीं चल सका. ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीद के मुताबिक सीरीज में वापसी कर ली है. अब सीरीज जीतने के लिए और फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट करो या मरो की स्थिति के समान होगा.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma, Steve Smith, Team india



Source link

Related articles

Recent articles