नई दिल्ली. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शनिवार को बिग बैश लीग (Big Bash League) में बैक टू बैक दूसरा शतक जड़ा. आईपीएल (IPL 2023) में जिस खिलाड़ी पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया उसने विस्फोटक पारियां खेलकर यह साफ संदेश दिया कि उन्हें ना खरीदकर फ्रेंचाइजी ने बड़ी गलती कर दी है. स्टीव स्मिथ ने 189 से अधिक की स्ट्राइकरेट से अपनी पारी में 125 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और नौ छक्के लगे.
स्टीव स्मिथ के धमाल के चलते सिडनी सिक्सर्स ने पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 19 ओवरों में 187 रन बनाए. बारिश के चलते मुकाबले को 19-19 ओवरों का कर दिया गया था. जवाब में सिडनी थंडर्स की टीम 62 रन पर ही ऑलआउट हो गई. सिक्सर्स ने 125 रनों से यह मुकाबला जीत लिया. यानी जितने रन स्मिथ ने अपनी पारी में बनाए उतने रनों के अंतर से सिक्सर्स को जीत मिली.
ये क्या करने लगे स्टीव स्मिथ?
मैच के दौरान का ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्मिथ पूरी क्रीज छोड़कर ऑफ साइड पर खड़े नजर आ रहे हैं. जिस किसी ने भी इस सीन को देखा तो वो हैरान रह गया. यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर स्मिथ क्या करने का प्रयास कर रहे हैं. ये घटना 19वें ओवर की आखिरी गेंद की है. गुरिंदर संधू गेंदबाजी पर थे.
Steve Smith funny batting stance in Big Bash League.#INDvsNZ #INDvNZpic.twitter.com/DzvjPlGexg
— DRINK CRICKET (@Drink_Cricket) January 22, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Big bash league, IPL 2023, Steve Smith
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 19:11 IST