रांची में शुक्रवार 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. मैच 1 दिन पहले ही धोनी टीम इंडिया के साथ शामिल हो गए, ज्यादा मत सोचिये जब भी मैच धोनी के होमटाउन राँची में होती है तो पूर्व भारतीय कप्तान धोनी टीम इंडिया के सारे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम या फिर मैदान में पहुँच जाते है। इस टी20 से पहले भी यही देखने को मिला।
आपको बताते चलू महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को ढाई साल हो गए है. करीब साढ़े तीन साल से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला और अब सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में ही नजर आते हैं. इसके बाद भी उनके सामने आते ही कई खिलाड़ियों की बोलती बंद हो जाती है. रांची में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा, जब धोनी टीम इंडिया से मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो सारे खिलाड़ी भौचक्के रह गए.
रांची में टी20 मैच से एक दिन पहले जैसे ही धोनी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, टीम इंडिया के खिलाड़ी उनसे मिलने के लिए टूट पड़े। टी20 टीम के मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या और धोनी के याराना को कौन नहीं जनता, वो याराना फिर से देखने को मिला और काफी देर तक बात करते नजर आये, जबकि धोनी के शहर से निकले नए विकेटकीपर स्टार इशान किशन भी उनसे हंसी-मजाक करते दिखे। जिससे पता चलता है कि धोनी का रुतबा अभी भी कितना बड़ा है.
यहाँ देखे वीडियो – Click here
बीसीसीआई ने धोनी के साथ टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में धोनी हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और ईशान गिल जैसे खिलाड़ियों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी से मिलकर टीम के खिलाड़ी खुश नजर आ रहे हैं।