दरअसल चरचे की विषय इस बच्चे का 4 पैर और 3 हाथ होना है।
इसे बच्चे को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है
डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हुए है, हालांकि इस बचे को देख सभी हैरान है।
मुजफ्फर नगर के रहने वाले इरफ़ान ने अपने नवजात बच्चे को मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया था |
बच्चे के पिता का कहना है की उनकी पहले से 3 बेटिया है जो बिलकुल आम बच्चो जैसी है लेकिन, बेटे का अबनॉर्मल जनम चिंता का विसय है।
वही डॉक्टरों का कहना है की बच्चे के इलाज जारी है, जांच भी की जा रही है।
साइंस की माने तो उनके मुताबिक शरीर के जियादा अंगो का होना, हमारे (जीन) में होने वाले म्युटेशन का इनमे सबसे बारा हाथ है |
शरीर में ज्यादा अंगो का होना ये एक तरह का बॉडी डिफॉर्मिटी भी कहा जा सकता है।
हालांकि इस बच्चे की बॉडी डिफॉर्मिटी के और भी कई कारण हो सकते है जांच अभी जारी है।