इस सीजन के हर कंटेस्टेंट, वैसे तो शानदार गेम प्लान के साथ खेल रहे है लेकिन वोटिंग रैंक इससे बिलकुल अलग है।
हर हफ्ते रैंक लिस्ट ऊपर निचे होती रही है| सीरियल वाइज पांचवे नंबर से बात करे के कोण कैसे स्टैंड कर रहा है तो|
5) निल भट - जिसे OR मैक्स ने पाचवे नम्बर पे रखा है OR मैक्स के हिसाब से ये गेम प्लान अच्छा करते है।
4) ऐश्वर्या- जो कंटेस्टेंट के हिसाब से शो के अंदर नहीं दिख रही लेकिन OR मैक्स ने इसे चौथे नंबर पर रखा है।
3) मनारा- तीसरे नंबर पर है और मैक्स की माने तो उनके हिसाब से ये ऐसी कंटेस्टेंट है जो शो को चला रही है।
2) अंकिता लोखंडे - दूसरे नंबर की पोजीशन हासिल की है जिनका गेम कंटेस्टेंट के हिसाब से बहुत सही जा रहा ये बिलकुल फाइनल तक जा सकती है।
1) मुनावर फारुकी - पहले नंबर पे जिनका गेम बिलकुल स्मूथ और साफ जा रहा है जिनके बाहर से फैन का सपोर्ट भर भर कर मिल रही है।
लेकिन साथ ही मुनावर के फैंस गेम के 52 दिन हो गए है अबतक उसके इंडीविसुअल गेम का इंतजार ही कर रहे है।