ISRO और CSIR ने जारी किये ये वेकेन्सी, उम्मीदवार देखे क्या है एलिजिबिलिटी

ISRO के टेक्नीशीयन-बी में नेशनल सोसिंग सेंटर के लिए भर्ती हो रही है।

इस वेकेंसी के उम्मीदवार isro.gov.in के जरिये अप्लाई सकते है।

आवेदन तिथि 9 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक है, 10वी छात्र या ITI डिप्लोमा वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है।

CSIR - वैज्ञानिक और ओद्योगिक अनुसंधान परिषद् ने 444 सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की सीट जारी की है।

इस वेकंसी के उम्मीदवार csir.res.in पोर्टल के जरिये अप्लाई कर सकते है।

आवेदन तिथि 8 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2024 तक है, 33 वर्ष आयु कंडीडेट एलिजिबल है।

इसके अलावा किसी भी संथान से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर चुके कैंडिडेट्स भी एलिजिबल है।

साथ ही सरकारी नियमो के तहत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारी को  भी छूट दी गयी है।