ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक कुस्ती छोड़ने के बाद क्या करेगी ?

बृजभूषण शरण के करीबी संजय सींह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद रेसलर साक्षी ने कुस्ती से सन्यास लेने का फैसला किया।

नये अध्यक्ष का फैसला आने के बाद साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलवाया और भावुक होते हुए ये फैसला लिया।

अपनी रेसलिंग जूते टेबल पर रख कहा लड़ाई जारी रहेगी लेकिन अगर प्रेसीडेंट बृजभूषण जैसे रहे तो मै कुस्ती छोरती हूँ।

दरअसल, फेडरेशन के नए अध्यक्ष संजय सिंह पुराने अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेहद करीबी हैं। और बृजभूषण शरण पर महिला शोसन के आरोप लगे है।

उनकी जीत के बाद अब पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण के करीबी के अध्यक्ष बनने के बाद अब उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद और कम हो गई है।

पहलबानो की मांग थी के कुस्ती फेडरेशन का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाये ताके योन शोषण जैसी शिकायते सुनने को ना मिले।

पहलबानो के प्रदर्शन के समय कई गैर BJP नेता मिलने आये थे उसमे प्रियंका गाँधी भी शामिल थी।

अब कुस्ती छोड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे है की साक्षी मलिक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर सकती है।

पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, इसका फैसल अभी नहीं लिया है, मैंने अभी कुस्ती छोड़ी है और इस दुःख से निकलने में थोड़ा समय चाहिए।

भविष्य में क्या होगा, इसके बारे में कहा नहीं जा सकता, लेकिन अभी फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।