राजकुमार हिरानी 20 November 1962 में नागपुर में पैदा हुए थे, इनको लोग राजू हिरानी के नाम से भी जानते है।
ये उन चुनिंदा डायरेक्टर्स में से है जिनकी फिल्म हमेसा हिट रही है।
उनकी फिल्मो की बात करे तो Munna Bhai MBBS, Sanju, PK, 3-Idiots जैसी फिल्मे शामिल है।
इन्होने अबतक 5 फिल्मे डायरेक्ट की है और सभी हिट रही, इनकी अगली फिल्म की बात करे तो डंकी है जो की 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होंगी।
फिल्म Danki में शाहरुख खान, शाहरुख की हाल ही दो फिल्म के काफी हिट रही।
हिरानी के साथ शाहरुख़ की ये पहली फिल्म होगी, इससे पहले दो फिल्मे ठुकरा चुके है।
फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले CA बनना चाहते थे राजकुमार हिरानी।
पांच मिनट की एक शार्ट फिल्म ने किया था इम्प्रेस।
उसके बाद पढ़ाई पूरी कर 1990 में मुंबई पहुंचे, 1200 रुपया की नौकरी कर बने थे एडिटर।
इसी दौरान उनकी 1942 में काम इतनी अच्छी रही के विधु विनोद चोपड़ा ने उनका हौसला बढ़ाया।