O Maahi गाने में शाहरुख खान और तापसी पन्नू बेहद रोमांटिक सीन करते नज़र आये है।
दोनों इस गाने में एकदम नये लुक के साथ है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है।
Dunki के इस गाने को देखने के बाद अब फैंस को बस फिल्म रिलीज होने का इंतज़ार है।
Photo - Netflix
इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपना आवाज गाया है।
Photo - Netflix
गाने बोल को लिखा है इरशाद कमाल ने।
O Maahi गाने की शूटिंग रेगिस्तान के बीचो -बिच किया गया है जो काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
Dunki फिल्म में शाहरुख़ और तापसी के अलावा दिया मिर्ज़ा, बोमन ईरानी जैसे ऐक्ट्रिस भी अहम रोल में नजर आने वाले है।
फिल्म को प्रोडूस और कोई नहीं गौरी खान और ज्योति देशपांडे कर रही है।
फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म के द्वारा किया गया है।