Bigg Boss 17 – कंटेस्टेंट Ankita Lokhande की रियल लाइफ भी चरचे में है आने वाले एपिसोड में देखे क्यों थी अंकिता की सास उनकी सादी के खिलाफ।

Published:

Bigg Boss 17 – वीकेंड के वार में शो के फिनाले को लेकर दर्सको में एक्ससिटेमेंट है इसी बिच इस हफ्ते सलमान खान सदस्यों के घरवालों के साथ बात करेंगे आपको बता दे की शो के बाहर भी अंकिता और विक्की के रिश्ते पर कई चर्चाएं हो रही हैं। Bigg Boss 17 के आज के एपिसोड में सलमान खान सदस्यों के घरवालों से बातचीत करेंगे, जिसमें अंकिता की जेठानी Ranjana Jain ने विक्की के मां की बयानबाज़ी की है।

बीते दिनों फैमिली वीक में विक्की के मां शो में आई थीं और इसके बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में अंकिता को लेकर कई बातें कही गईं। अंकिता की जेठानी ने विक्की के मां के दिए बयान को खुलकर चुनौती दी है और कहा है कि उनकी बेटी के खिलाफ यह स्टेटमेंट गलत है।

यह भी पढ़े – Samsung Galaxy S24 Ultra ढेर सारे AI फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ: कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Bigg Boss 17 Vandana-and-Ankita-Lokhande

सलमान खान ने विक्की की भाभी से उनकी सास के बयान पर सवाल किया है और इस पर अंकिता की जेठानी ने कड़ा जवाब दिया इस पर सलमान खान ने विक्की को स्टैंड लेने की सलाह दी है क्योंकि मां और बेटा एक दूसरे को छोड़ने का नहीं सोचेंगे।

यह भी पढ़े – तहलका मचाने आ रहा है iQOO का ये किलर फ़ोन, मिलेगा फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 120W चार्जिंग। जानिए कितनी है कीमत : iQOO Neo 9 Pro

Bigg Boss 17 – इस प्रोमो में सलमान खान ने अंकिता की मां को भी समझाया है कि उन्हें आश्चार्य क्यों हुआ और उनके बयान का संदेश दिया है। विक्की और अंकिता के रिश्ते पर हो रही टकराव को शो में हाइलाइट किया जा रहा है और दर्शकों को दिलचस्पी बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

Ankita Lokhande

Bigg Boss 17 ग्रैंड फिनाले की तारीख 28 जनवरी है और शो में अब 8 सदस्य ही बचे हैं। साथ ही वीकेंड के वार पर एविक्ट होने की खबरें आ रही हैं, जिसमें आयशा खान का नाम शामिल है। ग्रैंड फिनाले से पहले इस बहस के माध्यम से शो को और बढ़िया ट्विस्ट और मस्ती मिलने की उम्मीद है। इससे कंटेस्टेंट के वोट पे भी काफी असर पर्ने वाला है।

Related articles

Recent articles