Tiger 3 Box Office Collection : ‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, 2 दिन में 100 करोड़ के पार, शाहरुख़ के जवान का तोड़ा रिकॉर्ड!

Published:

‘टाइगर 3’ YRF के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान की “पठान” और ऋतिक रोशन की “वॉर” जैसी फिल्मे शामिल है, आपको बता के के जैसे फिल्मे पठान में सलमान खान कैमियो करते नजर आये थे वैसे इस फिल्म में आपको शाहरुख़ का कैमियो देखने को मिलेगा जो इस सीरीज के फिल्मो में चार चांद लगा दिए। वहीं इस फिल्मे के विलेन बने इमरान हाशमी के बात करे तो उन्होंने सबको चौंका दिया।

ALSO CHECK – CIBIL Score को लेकर RBI ने किए 5 बड़े बदलाव: ग्राहकों को मिलेगी बेहतर सुरक्षा

Tiger 3 Box Office Collection

Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान और कटरीना कैफ की एक्शन से भरपूर फिल्म Tiger 3 बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोर डाले है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई डायरेक्टर मनीष शर्मा की फिल्म Tiger 3 ओपनिंग डे पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया था, वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन में काफी उछाल देखने को मिली है। आपको बता दे के सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म ने देश में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

‘टाइगर 3’ की कमाई में दूसरे दिन लगभग 30 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, इसके साथ ही इस धमाकेदार फिल्म दूसरे दिन के कलेक्शन में किंग खान की ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया।

Tiger 3 Box Office Collection Table

DayIndia Net Collection
Day 1 [Sunday]₹ 44.50 Cr
Day 2 [Monday]₹ 57.50 Cr
Total Collection₹ 102 Cr

Tiger 3 Box Office Collection Day 2

Tiger 3 Box Office Collection Day 2: टाइगर 3 की धमाकेदार एंट्री। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई टाइगर 3 तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है। टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के बाद दूसरे दिन 57.50 करोड़ का कलेक्शन कर फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल क्र लिया है। 2 दिन में ही फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार यानी 102 करोड़ के करीब हो गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि दुसरे का यह कलेक्शन हिंदी मूवीज का दुसरे दिन पर अब तक सबसे अधिक कमाया जाने आकड़ा है।

Tiger 3 Box Office Collection Day 1

इस दिवाली सलमान खान ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है। सलमान की फिल्म Tiger 3 के लिए फैंस काफी लम्बे समय से इंतिजार कर रहे थे। अंततः यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। यदि हम Sancnilk के एक रिपोर्ट पर विचार करे तो Tiger 3 Box Office Collection Day 1 तकरीबन Rs 44.50 करोड़ की है। फिल्म को दर्शकों के तरफ से सकारत्मक रिव्यू मिल रहे है। इस फिल्म ने हिंदी भाषा में कुल 41.32 प्रतिशत की ऑक्युपेसी प्राप्त की है।

Mr Ahmad
Mr Ahmadhttps://indreporter.com
Hello, I'm Mr. Ahmad, a tech enthusiast and engineer. In the past six years, I've delved into the latest Tech, not just for the love of technology but to share that knowledge. My goal is to make tech accessible and safe, guiding you on How to be safe in this digital era and navigating the digital landscape responsibly. Let's embark on this tech journey together!

Related articles

Recent articles