Hardik Pandya अपनी टीम को छोड़कर जा रहे है, अब क्या होगा ?

Published:

Hardik Pandya – IPL 2024 की चर्चा अभी से ही होना शुरू हो गया है। और इस चर्चा का विषय ट्रेंड विंडो है जिसमे दोनों टीमों के बिच एक म्यूच्यूअल डील होती है और खिलाड़ी दूसरे टीम में शामिल होते है। और अभी यही चल रहा है। इसमें सबसे चर्चा का विषय है टीम इंडिया के धाकड़ आल राउंडर हार्दिक पंडिया का गुजरात छोर कर मुंबई में वापस जाना, आपको बता दे के पंड्या पहले मुंबई इंडियन की तरफ से खेलते थे।

नयी खबर की माने तो गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन के बिच एक ट्रेड फाइनल हुई है जिससे वो मुंबई की टीम में शामिल होंगे। गुजरात भी हार्दिक को रिलीज करने के लिए तैयार है। गुजरात की टीम पिछले दो सीजन से आईपीएल खेल रही है और पिछले दोनों सीजन में टीम हार्दिक की कप्तानी में फाइनल में पहुंची है। और 2022 में तो गुजरात की टीम चैंपियन बनी थी।

यह भी पढ़े – Air Taxi का इंतिजार ख़त्म, जल्द भारत के आसमानो में दिखाई देगी उड़ने वाली टैक्सी।

ट्रेड विंडो में अब तक देवदत्त पडिक्कल, आवेश खान और रोमारियो शेफर्ड अपनी टीम बदल चुके हैं। ये ट्रेड विंडो 26 को बंद हो जाएगी ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की और कौन कौन खिलाड़ी अपनी टीमें बदलती है।

मुंबई इसके लिए भारी भरकम रकम खर्च करनी होगी जिसमे हार्दिक पंडिया की फीस जो की 15 करोड़ रुपये और ट्रांसफर फी का 50 प्रतिशत देना होगा। हलाकि ट्रांफर फी क्या होगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। अब देखने वाली बात ये होगी के इतना पैसा खर्चा करने के वाद क्या मुंबई इंडियंस का कप्तान बदल कर हार्दिक को सौपी जाएगी या फिर रोहित ही होंगे मुंबई के कप्तान।

यह भी पढ़े – Sahara India के मालिक की मौत के बाद कैसे मिलेगा निबेषको का पैसा। यहाँ जाने सारी प्रक्रिया, Sahara Refund Process Step by Step

कप्तान से याद आया हार्दिक तो गुजरात के कप्तान थे और अब वो टीम में है ही नहीं तो आनेवाले IPL 2024 गुजरात टीम की कप्तानी कौन संभालेगा। इस कप्तानी की रेस में सबसे आगे ये खिलाड़ी है।

  1. केन विलियमसन
    पहले नंबर पर आते है न्यूजीलैंड टीम के कप्तान और बल्लेबाज़ के. विलियमसन जो पहले भी IPL कप्तानी का जौहर दिखा चुके है और हार्दिक पांड्या के जाने के बाद कप्तानी के इस रोल को बखूबी निभा सकते है।
Shubham Gill + Kane
  1. शुभमन गिल
    World 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडियन के धमाकेदार ओपनर बैट्समैन शुभम गिल भी गुजरात टीम की कप्तानी के रेस में शामिल है। गिल को कप्तानी मिलने की सबसे बरी वजह उसका युवा होना है। तो आप अगले साल होने वाले IPL में गिल को कप्तानी करते देख सकते है।
hardik-pandya + Shubham Gill
  1. मोहम्मद शमी
    इस रेस में भारत के तेज गेंदबाज भी शामिल है जी हाँ मोहम्मद शमी का हालिया प्रदर्शन देखा जाये तो कमाल के लाइन लेंथ के साथ गेंबाज़ी कर रहे है ऐसे में मैनेजमेंट टीम की कप्तानी एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर शमी को भी चुन सकते है।
shami
Mr Ahmad
Mr Ahmadhttps://indreporter.com
Hello, I'm Mr. Ahmad, a tech enthusiast and engineer. In the past six years, I've delved into the latest Tech, not just for the love of technology but to share that knowledge. My goal is to make tech accessible and safe, guiding you on How to be safe in this digital era and navigating the digital landscape responsibly. Let's embark on this tech journey together!

Related articles

Recent articles