Credit Card लेने का सुनहरा मौका, बिना इनकम के मिल रहा है ये सारे क्रेडिट कार्ड। जल्दी करे कही ये मौका निकल ना जाये। High Approval Credit Card

Published:

High Approval Credit Card : जी हाँ अपने सही सुना अभी बहुत सारे बैंक बिना कोई इनकम प्रूफ के सिर्फ Cibil Score पर क्रेडिट कार्ड एप्रूव्ड कर रहा है। अगर आपको भी इनमे से कोई क्रेडिट कार्ड चाहिए और आपको नहीं मिल पा रहा था तो आपके पास अभी सुनहरा मौका है जल्द से जल्द अप्लाई करे। आम तौर पर सारे बैंक समय पर अपने अप्रूवल रेट को बढ़ाते रहते है लेकिन ये January से March के महीने में अपने टारगेट को पूरा करने के लिए सारे बैंक सिर्फ cibil score के बेसिस पर कार्ड एप्रूव्ड करते है बिना किसी income proof के। ये रही High Approval Credit Card की पूरी लिस्ट।

यह भी पढ़े – Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ भारत में तहलका मचाने को तैयार, फीचर्स जान रह जायँगे हैरान। जानें कीमत

High Approval Credit Card List

  • ICICI अमेज़ॅान पे क्रेडिट कार्ड
  • Axis My Zone क्रेडिट कार्ड
  • HDFC Bank TATA Neu क्रेडिट कार्ड
  • Kotak Mahindra Bank क्रेडिट कार्ड
  • SBI SimplyClick क्रेडिट कार्ड

ICICI Amazon Pay credit card

आसानी से मिलने वाले credit card के लिस्ट में सबसे ऊपर है ICICI Amazon Pay credit card. इस कार्ड को आप अपने amazon app से अप्लाई कर सकते है। इस कार्ड को अप्लाई करने में किसी भी इनकम प्रूफ की जरुरत नहीं है सिर्फ video KYC होने के तुरंत बाद कार्ड एप्रूव्ड हो जायेगा। यह कार्ड लाइफ टाइम फ्री मिलेगा, इसके अलावा अमेज़न से शॉपिंग करने पर 5% (Prime Member ) और 3% (Non Prime) का unlimited cashback मिलेगा।

ICICI Amazon Pay credit card

यह भी पढ़े – South vs North: बॉक्स ऑफिस पर दक्षिणी और उत्तरी सिनेमा का महामुकाबला

Axis Bank My Zone Credit Card

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Axis My Zone क्रेडिट कार्ड। इस कार्ड को निचे दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक करके कर सकते है। इस कार्ड का अप्रूवल रेट अभी बहुत हाई आ रहा है इसमें भी सिर्फ वीडियो kyc कर के आपको कार्ड मिल जायेगा, यह कार्ड भी ज्यादातर लोगो को lifetime free दिया जा रहा है।

Axis My Zone credit card

HDFC Bank Credit Card

high approval credit card list के तीसरे नंबर पर है HDFC Bank, अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक में है तो बिना किसी Income और बिना किसी Video KYC के आपका कार्ड एप्रूव्ड कर दिया जायेगा। इस बैंक में सबसे आसानी से TATA Neu Credit Card मिल रहा है जिसे आप अपने UPI से Link कर के पेमेंट कर सकते है जिसमें आपके स्पेंड पर आपको 1% का TATA Neu Coin कैशबैक के तौर पर मिलेगा जो आप TATA Neu App में यूज़ कर सकते है, 1 Coin 1 रूपये के बराबर होता है।

tata neu credit card

KOTAK Mahindra Bank

इस लिस्ट के चौथे नंबर पर हमने KOTAK Mahindra Bank को रखा है अगर आपके पास zero balance account है तो आपका कार्ड बिना किसी video KYC के ही अप्प्रोवे हो जायेगा और अगर zero balance account नहीं है तो भी सिर्फ वीडियो KYC कर के आपको कार्ड मिल जायेगा। Kotak Mahindra Bank अभी सबको credit card दे रहा है इससे अच्छा मौका फिर कभी नहीं मिलने वाला है Kotak Credit Card लेने का। आप चाहे तो zero balance account open करने के बाद भी अप्लाई कर सकते है। यहाँ से Kotok zero balance account खोले।

Kotak-League-Rupay-Platinum-Credit-Card

SBI SimplyClick Credit Card

High approval credit card list के पांचवे नंबर पर SBI ने अपना कब्ज़ा जमा रखा है SBI SimplyClick Credit Card का अप्रूवल रेट अभी बहुत हाई आ रहा है। यह कार्ड आपको बरी आसानी से सिर्फ Video KYC कर के मिल जायेगा और साथ ही इस कार्ड की लिमिट भी अभी अच्छी दी जा रही है तो देर ना करे निचे Apply Now पर क्लिक कर के जल्दी Apply करे।

SBI SimplyClick Credit Card
Mr Ahmad
Mr Ahmadhttps://indreporter.com
Hello, I'm Mr. Ahmad, a tech enthusiast and engineer. In the past six years, I've delved into the latest Tech, not just for the love of technology but to share that knowledge. My goal is to make tech accessible and safe, guiding you on How to be safe in this digital era and navigating the digital landscape responsibly. Let's embark on this tech journey together!

Related articles

Recent articles