चाँद पर रहने वाले का भी फोटो ले सकता है Vivo का ये धांसू फ़ोन, फीचर्स देख रह जायँगे हैरान जल्द आ रहा है भारत में।

Published:

आजकल सारे स्मार्टफोन्स चाँद के बेहतरीन फोटोज खींचने की कोसिस में लगा हुआ है, इस होर में अब तक Samsung Galaxy S23 Ultra सबसे आगे था, लेकिन आने वाले सालो में इस फ़ोन का ताज छीनने वाला है जी हाँ Vivo ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X100 Pro को चाइना मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दू के जल्द ही ये फोन भारतीय बाजार में आने वाली है।

यह भी पढ़े – Tiger 3 Box Office Collection : ‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, 2 दिन में 100 करोड़ के पार, शाहरुख़ के जवान का तोड़ा रिकॉर्ड!

Vivo X100 Pro

आइये अब जानते है इसके खतरनाक फीचर्स के बारे में

सबसे पहले बात करते है Vivo X100 Pro के दिल यानी प्रोसेसर के बारे, इस फोन में आपको देखने को मिलने वाला है अब तक का सबसे पावरफुल MediaTek कंपनी का मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट। जिसे Immortalis G720 GPU (APU 790 AI) के साथ कॉम्बाइन किया गया है, जो एक उच्च परफॉर्मेंस और गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

इसके साथ-साथ फ़ोन में लेटेस्ट LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज है, जिससे स्नैपी मल्टीटास्किंग और फ़ाइल ट्रांसफ़र में तेजी होती है। Vivo X100 Pro में आपको 16GB का RAM और 1TB स्टोरेज मिलने वाला है। जो भारी गेम (Heavy Games) और उच्च गुणवत्ता वाली एप्लिकेशन्स के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा फ़ोन में कंपनी का अपना बनाया चिप Vivo V3 चिप्सेट भी लगाया गया है जो गेमिंग को और आसान बना देती है।

Vivo X100 Pro कैमरा

अब आते है फोन के सबसे खास चीज़ कैमरा पर जिसके वजह से ये फ़ोन इतना चर्चा में है। Vivo X100 Pro तीन कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX989 है, 50MP Samsung JN1, और 50MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस है जो एक शानदार तस्वीर कैच निकलता हैं। इसमें OIS SLR और Zeiss APO सर्टिफिकेशन सहित विभिन्न फ़ीचर्स हैं। साथ ही, 32MP Samsung GD2 फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स के लिए एक्सेप्शनल सेल्फी फ़ोटोग्राफी के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़े – CIBIL Score को लेकर RBI ने किए 5 बड़े बदलाव: ग्राहकों को मिलेगी बेहतर सुरक्षा

इस फ़ोन को चलाने के लिए एक शक्तिशाली 5400mAh बैटरी है जो लंबे समय तक चलने की सुनिश्चित करती है। इसके साथ ही इसमें 100 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फ़ोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग है, जो बिना तारों के बैटरी को चार्ज करने की सुविधा प्रदान करती है।

इस सब अलावा Vivo X100 Pro में WiFi 6 (WiFi 7 OTA अपडेट के बाद), Bluetooth 5.4, NFC, IP68 रेटिंग है, जिससे वह पानी और धूल में सुरक्षित रखता है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं जो हाई क्वालिटी साउंड और गेमिंग के दौरान एक उदार अनुभव प्रदान करते हैं। इस्साब के अलावा X-axis linear motor for haptics, IR blaster for remote control, In-display fingerprint scanner, Aluminium frame. वही बात करे फ़ोन के थिकनेस के बारे में – Thickness: 8.91mm (Chen Ye Black, Star Trail Blue, White Moonlight), 9.05mm (Sunset Orange). Weight: 225 gram (Chen Ye Black, Star Trail Blue, White Moonlight), approximately 221 gram (Sunset Orange)

अब बात करते है प्राइस के बारे में

Vivo X100 Pro का चाइना में कीमत जिसको हमने भारतीय रुपया में कन्वर्ट कर दिया है।
12+256GB: ¥4999 / ₹57,100
16+512GB: ¥4299 / ₹62,810
16+1TB: ¥4999 / ₹68,520

Mr Ahmad
Mr Ahmadhttps://indreporter.com
Hello, I'm Mr. Ahmad, a tech enthusiast and engineer. In the past six years, I've delved into the latest Tech, not just for the love of technology but to share that knowledge. My goal is to make tech accessible and safe, guiding you on How to be safe in this digital era and navigating the digital landscape responsibly. Let's embark on this tech journey together!

Related articles

Recent articles