Air Taxi – इस भाग दौर भरी दुनिया में आगे बढ़ते रहने के लिए हमे यातायात को और आसान बनाते रहना जरुरी है। दुनिया भर में इसे आसान बनाने के लिए कई बेहतर तकनीक पर काम चल रही है जिसमे जमीन पर मेट्रो और बुलेट ट्रैन चलायी जा रही है वही आसमान में उरने के लिए हवाई जहाज जैसे सर्विस अवेलेबल है इसके अलावा दुनिया भर के बैज्ञानिक Air Taxi पर जोरशोर से काम कर रही है।
भारत में कब तक होगी शुरू Air Taxi
भारत में Air Taxi के सपने को साकार बनाने की जिम्मेदारी भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी Indigo ने उठाया है कंपनी की माने तो हमारा ये सपना साकार होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इंडिगो 2026 तक देश में Air Taxi Services शुरू करने की पूरी प्लानिंग कर ली है, कंपनी ने कैलिफोर्निया के इलेक्ट्रॉनिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग व्हीकल स्टार्टअप आर्चर एविएशन (Archer Aviation) के साथ डील की है। जिसे बोइंग, यूनाइटेड एयरलाइंस और स्टेलेंटिस जैसे ब्रांड्स की सपोर्ट प्राप्त है. बताया जा रहा है कि, इस साझेदारी के तहत भारत में ऑपरेशन के लिए, कंपनी आर्चर से 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) एयरक्रॉफ्ट खरीदेगी।
इंडिगो और आर्चर एकसाथ मिलकर बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने, विमान का संचालन करने और फंडिंग के लिए काम करेंगे. इस प्रोजेक्ट तहत बेहतर ऑपरेशन के लिए पायलटों और अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए भी दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी. इंटरग्लोब ग्रुप के एमडी राहुल भाटिया और आर्चर सीसीओ निखिल गोयल ने गुरुवार को एक प्रस्तावित साझेदारी बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

eVTOL क्या है?
इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेक -ऑफ और लैंडिंग व्हीकल जिसे एयर टैक्सी भी कहा जाता है, वह एयरक्राफ्ट है जो वर्टिकली लैंड और वर्टिकल उड़ान भी भर सकते है ये अभी तक का सबसे न्यू टेक्नोलॉजी है जो शोर नहीं करते जिससे हमारे एनवायरनमेंट पर असर कम पड़ेगा साथ ही दूसरे यातायात की तुलना में काम पर्दूषण करती है।
Air Taxi में कितने लोग बैठ सकते है ?
इस एयरटैक्सी को मिडनाइट नाम दिया गया है जिसमें पायलट के अलावा चार यात्री बैठ सकेंगे। यह एयर टैक्सी सिंगल चार्ज में लगभग 150 किमी की उड़ान भर सकती है, इस टैक्सी को इस तरह बनाया गया है के फिर से तेजी से चार्ज कर दुबारा उड़ान के लिए तैयार कर सके।
यह भी पढ़े – Xiaomi Electric Car देख दंग रह जाएंगे लोग जल्द रोड पर फर्राटे मारते नजर आएगी।
क्या है कंपनी का प्लान ?
इंडिगो और आर्चर एकसाथ मिलकर बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने, विमान का संचालन करने और फंडिंग के लिए काम करेंगे. इस प्रोजेक्ट तहत बेहतर ऑपरेशन के लिए पायलटों और अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए भी दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी.
इंटरग्लोब ग्रुप (IGE )के एमडी राहुल भाटिया और आर्चर सीसीओ निखिल गोयल ने गुरुवार को देश में एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने के लिए एम ओ यू हस्ताक्षर किया है। यह प्रोजेक्ट आर्चर के 200 मिडनाइट ई-एयरक्राफ्ट के साथ शुरू होगा, जिसे दिल्ली ,मुंबई और बेंगलुरु में लॉन्च करने की तैयारी है।

दोनों कंपनियां एयरक्राफ्ट को ऑपरेट करने, फंड और जरूरी इंफ्रा के निर्माण कर्मियों को ट्रेंड करने के लिए डोमेस्टिक प्लेयर्स के साथ काम करने की योजना बना रही है ।अर्बन एयर टैक्सी सर्विस के अलावा कार्गो, लॉजिस्टिक्स ,इमरजेंसी सर्विस और प्राइवेट या चार्टर सर्विस जैसी सुविधाओं को भी शुरू किया जाएगा।
IGI ने एक बयान में कहा, हमारा लक्ष्य यह है कि इंटरग्लोब-आर्चर उड़ान में एक यात्री कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की 27 किलोमीटर की यात्रा को लगभग सात मिनट में पूरा कर सके, जिसमें आमतौर पर कार द्वारा 60 से 90 मिनट लगते हैं।
यह भी पढ़े – CIBIL Score को लेकर RBI ने किए 5 बड़े बदलाव: ग्राहकों को मिलेगी बेहतर सुरक्षा
दुनिया में कहाँ-कहाँ है Air Taxi सर्विस
आर्चर एविएशन ने हाल ही में कहा कि वह यूएई में एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही । इसके अलावा ये Flying Taxi अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और पेरिस जैसे देशो में शुरू होने जा रही है। इन सारे देशो में 2024 तक तक एयर टैक्सी शुरू करने की योजना बनाई है।