Sahara Refund Process – आप सभी को पता होगा के सहारा प्रमुख सुब्रत राय की 75 साल की उम्र में मौत हो गयी, मुखिया सुब्रत रॉय की मौत के बाद सहारा के निवेशकों को अपने पैसों की चिंता सताने लगी है। आपको बता दे कोर्ट के दखल के बाद केंद्र सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था जिसके माध्यम से निवेशकों द्वारा की गयी जमा राशि को वापस दिया जायेगा। आपको बता दे के सहाराश्री की मौत से इस रिफंड प्रोसेस पर कोई असर नहीं होगा।
Table of Contents
Sahara Refund Portal के जरिए वापस मिलेगा जमा पैसा
साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने सहारा निवेशकों को राहत देते हुए उनके पैसे ब्याज समेत वापस करने का आदेश दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ लॉन्च किया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसलों के लाभ लगभग तीन करोड़ निववेशकों को मिलेगा। इस पोर्टल के जरिए सहारा के निवेशकों को उनका पैसा वापस किया जा रहा है।
यह भी पढ़े – Xiaomi Electric Car देख दंग रह जाएंगे लोग जल्द रोड पर फर्राटे मारते नजर आएगी।
रिफंड के लिए क्या करना होगा
जमाकर्ता को Central Registrar of Cooperative Societies (CRCS) सहारा रिफंड पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (सीआरसीएस), सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने 18 जुलाई 2023 को सीआरसीएस सहारा रिफंड ऑनलाइन आवेदन पत्र 2023 लॉन्च किया है. आपको बता दे के रिफंड के लिए निवेशकों को केवल ऑनलाइन ही क्लेम करना होगा। जरूरी कागजात और रसीद अपलोड करनी होगी। वैरिफिकेशन के बाद निवेशकों को उसका रिफंड मिल रहा है। सरकार निवेशकों को किस्तों में पैसा वापस कर रही है। क्लेम की प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है।
क्या Sahara Refund Portal और कितना पैसा मिलेगा
शुरूआती चरण में Sahara Refund Portal के जरिये कुल 5000 करोड़ रूपये लौटाएगी सरकार। इस Sahara Refund Process के जरिये हर जमाकर्ता को ज्यादा से ज्यादा 10,000 रूपये लौटाई जाएगी। अगर आपका पैसा इससे ज्यादा जमा है तो आपको थोड़ा इंतिजार और करना होगा। अगर Sahara Refund Portal सफल होगा तब सरकार और पैसा रिफंड करेगी।
यह भी पढ़े – CIBIL Score को लेकर RBI ने किए 5 बड़े बदलाव: ग्राहकों को मिलेगी बेहतर सुरक्षा
रिफंड के लिए जरुरी दस्तावेज
- सहारा पासबुक
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर जो आधार से जुड़ा हो
- पैन कार्ड (50,000 रुपये और उससे अधिक हो तो)
रिफंड पाने के लिए ये सारे दस्तावेज का बेहद जरुरी है अगर इसमें से कोई भी कागजात नहीं है तो वो Sahara Refund Portal पर पंजीकरण नहीं कर पायंगे।
Sahara Refund Form Online कैसे भरे
सबसे पहले इस वाले लिंक पर क्लिक करे https://mocrefund.crcs.gov.in/ उसके बाद ऊपर दिए गए जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करे, उसके बाद नए पेज खुलने पर अपने आधार का लास्ट 4 अंक डाले और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर डाले फिर आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसको डालने के बाद अपने सहारा इंडिया से जुड़े डिटेल्स डाले।